Trending

Kanpur Florets School: स्कूल प्रबंधक से हुई पूछताछ, तीन दिन में मांगा जवाब, डीएम ने दिए थे जांच के आदेश

पीरोड स्थित फ्लोरेट्स स्कूल में कलमा पढ़ाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विवाद बढ़ने पर डीएम विशाख जी. ने जांच के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को अधिकारियों ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सवाल जवाब किए। साथ ही, नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा है।

Network Today

कानपुर के पीरोड स्थित फ्लोरेट्स स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने के मामले में मंगलवार को डीएम विशाख जी. ने जांच आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को एसीएम तृतीय व बीएसए पीरोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में जांच करने पहुंचे। करीब आधे घंटे की जांच में अधिकारियों ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सवाल जवाब किए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने लिखित शपथपत्र देकर अनजाने में गलती होने की बात स्वीकार की।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा है। अब एसीएम और बीएसए की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी, जिसके बाद डीएम आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे। वहीं, स्कूल प्रबंधक सुमित मखीजा व प्रधानाचार्य अंकिता यादव ने बताया कि शुरू से ही चारों धर्मों को महत्व देते हुए सभी धर्मों की प्रार्थना कराई जाती रही हैं। दो दिन पहले कुछ अभिभावकों ने मुस्लिम प्रार्थना बंद कराने को कहा था, जिसके बाद सभी प्रार्थना बंद करा सिर्फ  राष्ट्रगान ही कराया जा रहा है।

विवाद बढ़ने पर डीएम विशाख जी. ने दिए थे जांच के आदेश
फ्लोरेट्स स्कूल में बच्चों को प्रार्थना के वक्त कलमा पढ़ाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक अभिभावक ने वीडियो बनाकर खुलासा किया, तो सोमवार को विहिप के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। देर रात पुलिस ने स्थानीय निवासी रवि राजपूत की तहरीर पर सीसामऊ थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी पर डीएम विशाख जी. ने संबंधित एसीपी व एसीएम को मौके पर भेजकर स्थिति काबू में की।

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक स्कूल प्रबंधन माफी नहीं मांगेगा तब तक स्कूल नहीं चलने देंगे। हंगामा देख स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टी कर दी। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रार्थना सभा में कलमा पढ़ाए जाने को लेकर चर्चा करती महिलाओं का वीडियो ट्विटर पर वायरल किया गया था। सीएम और यूपी पुलिस को भी टैग किया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रबंधन ने अपनी सफाई में बताया था कि स्कूल में सभी जाति, धर्म की प्रार्थना पिछले दस साल से कराई जा रही है। इस पर आपत्ति होने के बाद उन्होंने सिर्फ राष्ट्रगान कराने के आदेश दे दिए थे।

किया घेराव, एसीपी को दी तहरीर 
पीरोड स्थित स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ला, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव किया। मौके पर पहुंचे एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा को तहरीर दी गई। प्रशासन के आदेश पर बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने स्कूल की मान्यता जांची, जो सही पाई गई। उन्होंने मंगलवार को पनकी स्थित स्कूल की भी मान्यता जांचने की बात कही।

पिछले कई सालों से स्कूल सर्वधर्म सद्भाव की शिक्षा दी जा रही है। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई। पिछले दिनों कुछ लोगों ने वीडियो में इन प्रार्थनाओं पर आपत्ति जताई थी। उन लोगों से लिखित में शिकायत करने के लिए कहा था। शिकायत के बाद स्कूल में प्रार्थना बंद करा दी गई है। सिर्फ राष्ट्रगान कराया जा रहा है। इसे जबरदस्ती का मुद्दा बनाया जा रहा है।   – सुमित मखीजा, प्रबंधक, फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल

दो दिन बंद रहेगा स्कूल
सुमित के अनुसार छात्रों और शिक्षकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दो दिनों तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी शाखाओं की मान्यता होने का दावा किया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button