
पीरोड स्थित फ्लोरेट्स स्कूल में कलमा पढ़ाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विवाद बढ़ने पर डीएम विशाख जी. ने जांच के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को अधिकारियों ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सवाल जवाब किए। साथ ही, नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा है।
Network Today
कानपुर के पीरोड स्थित फ्लोरेट्स स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने के मामले में मंगलवार को डीएम विशाख जी. ने जांच आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को एसीएम तृतीय व बीएसए पीरोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में जांच करने पहुंचे। करीब आधे घंटे की जांच में अधिकारियों ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सवाल जवाब किए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने लिखित शपथपत्र देकर अनजाने में गलती होने की बात स्वीकार की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा है। अब एसीएम और बीएसए की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी, जिसके बाद डीएम आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे। वहीं, स्कूल प्रबंधक सुमित मखीजा व प्रधानाचार्य अंकिता यादव ने बताया कि शुरू से ही चारों धर्मों को महत्व देते हुए सभी धर्मों की प्रार्थना कराई जाती रही हैं। दो दिन पहले कुछ अभिभावकों ने मुस्लिम प्रार्थना बंद कराने को कहा था, जिसके बाद सभी प्रार्थना बंद करा सिर्फ राष्ट्रगान ही कराया जा रहा है।
विवाद बढ़ने पर डीएम विशाख जी. ने दिए थे जांच के आदेश
फ्लोरेट्स स्कूल में बच्चों को प्रार्थना के वक्त कलमा पढ़ाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक अभिभावक ने वीडियो बनाकर खुलासा किया, तो सोमवार को विहिप के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। देर रात पुलिस ने स्थानीय निवासी रवि राजपूत की तहरीर पर सीसामऊ थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी पर डीएम विशाख जी. ने संबंधित एसीपी व एसीएम को मौके पर भेजकर स्थिति काबू में की।
पीरोड स्थित स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ला, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव किया। मौके पर पहुंचे एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा को तहरीर दी गई। प्रशासन के आदेश पर बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने स्कूल की मान्यता जांची, जो सही पाई गई। उन्होंने मंगलवार को पनकी स्थित स्कूल की भी मान्यता जांचने की बात कही।
सुमित के अनुसार छात्रों और शिक्षकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दो दिनों तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी शाखाओं की मान्यता होने का दावा किया।