Trending

kanpur: 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप एनसीसी संयुक्त प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ,कैम्प में 400 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है

एन सी सी कैडिड्स जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हमीरपुर भाग ले रहे हैं।

जी पी अवस्थी, Network Today

कानपुर, यूपी155 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 196, कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइन कैम्प एरिया में शनिवार दिनांक 26 अगस्त 2023 से आरम्भ हुआ। इस शिविर का समापन 04 सितम्बर 2023 को होगा। कैम्प में 400 एनसीसी कैडेट्स जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हमीरपुर भाग ले रहे हैं।

आज संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के प्रथमं दिन कैडेट्स एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारियों का आगमन हुआ। मेडिकल टीम द्वारा आर०टी०पी०सी०आर० टेस्ट सभी कैम्पर्स का किया गया। कैडेट्स का डाक्यूमेन्टेसन किया गया। 10 दिन के इस संयुक्त वार्षिक शिविर में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के एनसीसी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिसमें पीटी, योगा, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, ड्रिल, आपदा प्रबन्धन, हेल्थ एण्ड हाइजिन, प्राथमिक चिकित्सा, फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आपातकालीन स्थिति एनसीसी कैडेट्स कैसे समाज में अपना योगदान कर सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में बागीदार बन सकते हैं इसका प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस कैम्प के कमान्डेन्ट कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी 55 यूपी टालियन है। सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह एवं अन्य पीआई एवं सिविलएन स्टाफ इस कैम्प में हस्सा ले रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button