
कानपुर। हरवंश मोहाल में मकान के विवाद को लेकर सेवानिवृत्त दारोगा के बेटों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने वृद्धा और उसके पति को बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने बेटे संग भी मारपीट करके चेन लूट ली। वहीं केयरटेकर वृद्धा को पीटकर मरणासन्न कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरवंश मोहाल के राजेश गोंड की पत्नी नीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके यहां किराएदार व केयरटेकर के रूप में रीता जायसवाल की बुआ से सात साल पहले मकान खरीदा था। जिस पर रीता के रिश्तेदार कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि शनिवार देर रात आरोपितों ने मोहल्ले में रहने वाले पप्पू जायसवाल, गप्पू जायसवाल, सेवानिवृत्त दारोगा गणेश बाजपेई और उसके बेटे देवेश व बेटी शैलेंद्री संग मिलकर हमला कर दिया। आरोपितों ने उन्हें, पति व बेटे को पीटा।
हमलावरों ने बेटे की चेन भी लूट ली। रीता ने इसका विरोध किया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) वहां से चुन्नीगंज स्थित अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने के चलते आइसीयू में भर्ती किया गया है। थाना प्रभारी हरवंश मोहाल ने बताया कि मकान का मामला न्यायालय में लंबित है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।