
Network Today
जी पी अवस्थी
Updated:Mon, 19 Dec 2022 06:30PM (IST)
Akhilesh Yadav in Kanpur जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इरफान को बेकसूर बताया और पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इरफान को बेकसूर बताया और पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया। इरफान की फरारी का बचाव करते हुए कहा यदि वह ना भागते तो पुलिस बलवंत सिंह और विकास दुबे जैसा हाल करती..
विकास और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेराते हुए कहा कानपुर की लोको चलाने का वादा था उसका क्या हुआ। कितने लोगों को रोजगार मिला। फर्रुखाबाद में अग्निवीर भर्ती में आए सवा लाख लोगों में 200 को भी नौकरी नहीं मिली है।
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से जिला जेल में बंद हैं। उन पर एक महिला के प्लाट पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में मकान को आग के हवाले करने का गंभीर आरोप है।
देखिये क्या कहा प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 👇
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरोध में नवाबगंज थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने सभी भाजपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया। अखिलेश यादव का काफिला रोकने की योजना थी।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कानपुर में अखिलेश यादव के जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात करने पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं. वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘सपा हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं. चाहे आजमगढ़ हो या फिर कानपुर हो. लेकिन हमारी पुलिस किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और गुंडे माफिया को छोड़ती नहीं है. वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव के जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात को लेकर निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि आजम खान से मिलने क्यों नहीं गए, बरेली के विधायक से मिलने क्यों नहीं गए.