
Network Today
जी पी अवस्थी
देखें वीडियो ये देख कर आपकी भी हसीं छूट जाएगी
कानपुर का इस समय एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सख्स को पेट्रोल बोतल में नहीं मिला तो वह बुलेट की टंकी खोलकर पेट्रोल पंप पहुंच गया। सख्स की गाड़ी को पेट्रोल मार्निंग वाक पर जाते समय समाप्त हो गया था।
बोतल मेें पेट्रोल न मिलने तथा बुलेट पेट्रोल पंप से दूर होने पर पूर्व पार्षद सुशील तिवारी पेट्रोल की टंकी लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए। उन्होंने टंकी में 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया तथा वापस आकर बुलेट स्टार्ट की। उसके बाद अपने साथी को इलाज के लिए ले गए।
आपको बतादे की ये पूर्व पार्षद सुशील तिवारी है जो हालसी रोड खोया तबाजार में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह ग्रीनपार्क अपनी बुलेट से मार्निंग वाक के लिए जाते हैं। मंगलवार सुबह वे अपनी बुलेट पर मार्निंग वाक के लिए घर से निकले। कचहरी पहुंचे तो उनके मित्र राज का फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस पर वे कचहरी से मरी कंपनी पुल की तरफ जाने लगे तो पेट्रोल समाप्त हो गया।
बुलेट भारी होने के कारण उन्होंने उसे वहीं खड़ा किया तथा बोतल लेकर मालरोड स्थित पेट्रोल पंप पहुंच गए। यहां पेट्रोल पंप कर्मियों ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद वे परमट स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे, अपना परिचय भी दिया लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों ने बोतल में पेट्रोल नहीं दिया।
देखे ये वीडियो 👇
इसके बाद वे वापस बुलेट के पास पहुंचे, उसकी टंकी निकाली तथा परमट पेट्रोल पंप पहुंच गए। उन्होंने कहा कि बोतल की बजाय बुलेट की पेट्रोल टंकी ले आए हैं। अब पेट्रोल भरो। उन्होंने 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद कचहरी के पास खड़ी बुलेट में इसको फिट कर घायल मित्र को इलाज के लिए ले गए।