
NetworkToday
कानपुर में सोमवार को विजय नगर के बींचोबीच स्थित 13 हजार 988 वर्ग गज जमीन पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने दोबारा कब्जा ले लिया। यह प्लाट वर्ष- 1959 में लक्ष्मी रतन कॉटन मिल के नाम आवंटित हुआ था। जमीन पर कोई श्रमिक आवास नहीं बनाया गया। जमीन के एक हिस्से में अवैध हाता भी बना दिया गया है।
के़डीए ने कब्जा लेते ही जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम शुरू कर दिया। केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि 31 मार्च 1959 को 22.27 एकड़ भूमि एच-ब्लॉक, एफडब्लू एरिया, स्कीम नं.-1, नारायनपुर में दिये जाने के लिए लक्ष्मी रतन कॉटन मिल्स के पक्ष में लीजडीड के तहत दी गई थी। डीड के तहत 22.27 एकड़ जमीन के अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन मिल को और दी जानी थी।
ऐसे में मिल को विजय नगर में दी गई। लेकिन इसकी कोई रजिस्ट्री या डीड नहीं बनाई गई। इस केडीए ने जांच में डीड नियमों का उल्लंघन मानते हुए सोमवार को अपना कब्जा ले लिया। फिलहाल खाली जमीन में कुछ अस्थाई कब्जे तोड़कर कब्जा लिया जा रहा है, फिर अवैध रूप से बने मकान गिराने की भी योजना है।