
एलआईसी को माल रोड से 113 साल पुराना कब्जा करना होगा खाली।केंद्र सरकार से पट्टे पर ली गई जमीन पर एलआईसी 113 साल से काबिज थी एलआईसी प्लीज रेट का
4,9688,337 रुपया बकाया था। ओरियंट होटल, ड्यूक एंड कंपनी, रीता फूड्स, व नार्दन मोटर खाली करनी होगी जगह।
एलआईसी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर लोगों को बसा रखा था
कोर्ट ने तीनो अपील खारिज करते हुए 1 सप्ताह में एलआईसी को जगह का कब्जा खाली कराकर केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश दिया है।
एलआईसी को लीज का रेंट भी बकाया अदा करना होगा।