
Network Today
शहर में लंबे इंतजार के बाद आखिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान बुधवार को सही साबित हुआ और दोपहर में आसमान में ऐसी काली घटाएं छाईं कि दिन में रात हो गई। तेज हवाओं के साथ जब काले बदरा बारिश बनकर बरसे तो मौसम खुशनुमा हो गया। तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
बारिश के बाद शहर में कई जगह जलभराव से परेशानी हुई तो ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से किसानों के चहेरे खुशी से भर गए। बारिश का सिलसिला अकेले कानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हमीरपुर तक जारी रहा।
जून के बाद जुलाई माह में भीषण गर्मी और सूखे जैसे हालात बनने लगे थे और लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मौसम विभाग भी 20 जुलाई से बारिश की संभावना जता रहा था। एक दिन पहले मौसम विभाग ने बुधवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया था।
गंगा बैराज रोड पर वाहन चालक तो हेड लाइट जलाकर गुजरने को मजबूर हुए। वहीं स्कूलों की छुट्टी होते ही बारिश शुरू हो गई और बच्चे भीगते हुए मस्ती करते घरों को पहुंचे। तेज बारिश का मजा लेने के लिए लोग भी छत और बालकनी में पहुंच गए। मौसम खुशनुमा होने के साथ तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से निजात मिली।