
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ,यूपी। शुक्रवार को नगर निगम में नामांकन कराने पहुंची महापौर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने अपने पति विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया प्रत्याशी वंदना वाजपेई ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे शहर में सफाई कराएंगे सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं को हटाएंगे नामांकन प्रकिया के पांचवें दिन महापौर पद के लिए ये पहला नामांकन था। नामांकन प्रक्रिया का आज पांचवा दिन था ।कानपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई नामांकन कराने के लिए पहुंची थी। विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ नगर निगम पहुंची सपा की प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने पौने दो बजे के बाद रिटर्निंग ऑफिसर अतुल कुमार को नामांकन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जनता को तानाशाही से मुक्त कराना लक्ष्य है। काम कागजों या भाषणों में ही नहीं धरातल पर दिखे, इस उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ रही हूँ। मीडिया से बोली हमारी लड़ाई किसी से नही है ।