
Network Today
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में आज एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. दो कश्मीरी पंडित भाइयों से आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर गोलियां बरसा दीं. फायरिंग में एक की मौत हो गई और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दोनो भाई अपने सेब के बागान में जा रहे थे. तभी आतंकियों ने उनसे नाम पूछा और फिर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत टारगेट किलिंग में हो गई. जबकि परतिंबर नाथ फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए.

जब से चालु हुआ सिलसिला
बडगाम में एक सरकारी कार्यालय में एक कश्मीरी पंडित की हत्या के लगभग तीन महीने बाद समुदाय द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। तब से, 5000 से अधिक कश्मीरी पंडित कर्मचारी लक्षित हमलों के डर से अपने कर्तव्यों में शामिल नहीं हो रहे हैं। वे घाटी में स्थिति में सुधार होने तक जम्मू स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि
शोपियां में हुई टारगेट किलिंग को लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि शोपियां में हुई घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मृतक के परिवार के प्रति संवेदना. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों की वजह से जम्मू-कश्मीर का हर निवासी परेशानी झेल रहा है.
ओवैसी ने साधा LG पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”कश्मीर में बीजेपी द्वारा नियुक्त एलजी हैं, मोदी का प्रशासन है, वो नाकाम साबित हुआ. 370 को हटाया गया कि कश्मीरी पंडित को फायदा होगा लेकिन वो असुरक्षित हैं. कश्मीरी पंडित छोड़कर जाना चाहते हैं. यह मोदी सरकार की नाकामी है. इस पर गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए.”
कब-कब हुई टारगेट किलिंग
– 4 अगस्त 2022 को पुलवामा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या.
– 2 जून को बडगाम में 17 साल के प्रवासी मजदूर की हत्या.
– 2 जून को राजस्थान के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने भून दिया.
– 31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई थी.
– 25 मई को टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की बडगाम में हत्या
– 24 मई को एक पुलिसकर्मी की हत्या, इस हमले में उनकी 7 साल की बेटी भी घायल हो गई थी
– 17 मई को बारामूला में कारोबारी की हत्या
– 12 मई को कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या.
– 12 मई को ही एक पुलिसकर्मी रियाज की हत्या.