
Network Today
जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे हटली मोड़ इलाके में लुटेरों ने रविवार की रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ शाखा से 1.65 करोड़ रुपये लूट लिए। छत पर माउंटी से बैंक में घुसे लुटेरों ने पहले बैंक गार्ड को बंधक बनाया और नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने जांच के दौरान इमारत की छत से लगभग 13 लाख रुपये बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार देर रात तहसीलदार की मौजूदगी में हटली चौकी के पास एक मकान में बनी पानी की टंकी से तीन बैग बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि लूट के पैसे इसी बैग में थे। बैंक में बैग लाकर पैसों की गिनती की जा रही है। जांच के लिए डीएसपी की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। बैंक के गार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं, शहर में इस वारदात से लोग दहशत में हैं। यह बैंक शाखा कठुआ शहर के हटली मोड़ के व्यस्त और पुलिस नाके के पहरे में रहने वाले चौक से सटी है। एसएसपी आरसी कोतवाल के अनुसार बैंक गार्ड ने हटली पुलिस चौकी को सोमवार तड़के सूचना दी। उसने बताया कि बैंक के भीतर घुसे दो लुटेरों ने उसे बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय और सिटी थाना प्रभारी हटली चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक प्रबंधकों की ओर से मामले में लूटी गई राशि के संबंध में जांच शुरू की गई।एसएसपी के अनुसार कुछ नकदी बरामद हुई है। पुख्ता सुराग मिले हैं। लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बैंक ब्रांच से एक करोड़ 65 लाख की लूट हुई है, जबकि 13 लाख रुपये की राशि इमारत की छत से बरामद कर ली गई है। गार्ड ने बताया है कि दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। इस संदर्भ में सिटी पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 392/458/34 आईपीसी में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
बैंक में नहीं था सेफ, बक्सों में रखा गया था कैश
माउंटी के रास्ते अंदर दाखिल हुए लुटेरे बैंक में लूट की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। बैंक शाखा में सेफ नहीं था। कैश बक्सों में रखा गया था। लूट के लिए नजदीक की इमारत को इस्तेमाल किया गया। माउंटी के रास्ते बैंक शाखा में दाखिल हुए लुटरों ने जिस तरीके से लूट को अंजाम दिया उससे साफ है कि शातिरों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरे बैंक शाखा से सटी इमारत की छत से बैंक की छत तक पहुंचे। इसके बाद माउंटी से अंदर दाखिल हुए। ब्रांच में मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर इत्मिनान से लूट को अंजाम दिया।
ट्रंक पर ताले काटने के निशान नहीं
सूत्रों ने बताया कि ट्रंक पर ताले काटने के निशान नहीं थे। इसके साथ ही सारे ताले भी गायब पाए गए। बताते हैं कि चौकीदार के पास बंदूक भी नहीं थी। सूत्र यह भी बताते हैं कि बैंक में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। कथित चेस्ट वाले कमरे के दरवाजे प्लाई के हैं। इतना ही चेस्ट में कम मूल्य के रुपये थे, जबकि ट्रंक में बड़े नोट। सूत्रों का कहना है कि बैंक में सेंट्रल सीसीटीवी लगा है जिसके फुटेज से सारा राज खुल सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।