Trending

Israel Hamas War Live: गाजा में थमेगी जंग, हमास के साथ डील पर इजरायली कैबिनेट ने लगाई मुहर

 

वीरेंद्र कुमार , Wed, 22 Nov 2023-9:20am,

Israel Hamas War Latest News: गाजा में जारी लगातार जारी जंग के कुछ समय के लिए रुकने के आसार बनते दिख रहे हैं. सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि गाजा में लड़ाई रोकने के बदले में हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों को रिहा करने के समझौते की आज जल्द ही घोषणा की जा सकती है. अलजजीरा के मुताबिक इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अपनी सरकार से गाजा में अस्थायी संघर्ष विराम के लिए कतर की मध्यस्थता वाले समझौते को मंजूरी देने का अपील की जिसे कैबिनेट ने मंजूर कर लिया.

इजरायल सरकार का समझौते पर बयान, चार दिन का होगा संघर्ष विराम 

सीएनएन के मुताबिक इजरायल सरकार ने कहा कि, कैबिनेट ने एक समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत गाजा में हमास द्वारा रखे गए कम से कम 50 बंधकों – महिलाओं और बच्चों – को रिहा किया जाएगा, जिसके बदले में इजरायल के हवाई और जमीनी अभियान में चार दिन का संघर्ष विराम होगा. बयान में इज़रायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का कोई ज़िक्र नहीं किया गया, हालांकि समझा जाता है कि यह भी समझौते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. बताया जा रहा है कि डील को भारी बहुमत से स्वीकार किया गया.

फ़ाइल फ़ोटो

Israel Hamas War Live: गाजा में थमेगी जंग, हमास के साथ डील पर इजरायली कैबिनेट ने लगाई मुहर

अलजजीरा के मुताबिक गाजा में बंद पचास इजरायली महिलाओं और बच्चों को चार से पांच दिनों के अस्थायी युद्धविराम के बदले में रिहा किया जाएगा. वहीं इजरायली जेलों से लगभग 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के रिहा होने की उम्मीद है.

माना जा रहा है कि विदेशी नागरिकों को मुख्य समझौते में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन वे अभी भी अलग-अलग सौदों का हिस्सा हो सकते हैं और संभवतः अस्थायी युद्धविराम अवधि के दौरान रिहा किए जा सकते हैं।

लड़ाई में विराम के दौरान प्रत्येक दिन दस बंदियों को रिहा किए जाने की उम्मीद है. यह बताया गया है कि इज़राइल हमास द्वारा रिहा किए गए प्रत्येक 10 अन्य बंदियों के लिए एक अतिरिक्त दिन का विराम देने को तैयार है.

गाजा पट्टी में ईंधन सहित सहायता के लगभग 300 ट्रकों को अनुमति दिए जाने की उम्मीद है.

कथित तौर पर इजरायल प्रतिदिन छह घंटे ड्रोन नहीं उड़ाने पर सहमत हुआ है. हमास ने बातचीत के दौरान चिंता व्यक्त की थी कि लड़ाई में विराम के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल आगे की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जाएगा.

विराम के दौरान, इजरायल का कहना है कि वह फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में उनके घरों में लौटने की अनुमति देने से इनकार कर देगा.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button