
Network Today
ईरान की सरकारी टीवी ने 28 मई 2022 यानी आज एक खबर प्रसारित की, जिसमें कुछ सुरंगों के अंदर मिसाइलों से लैस ड्रोन्स दिखाए गए थे. जागरोस पहाड़ (Zagros Mountains) के नीचे बनाई गई इन सुरंगों के अंदर ईरानी सेना (Iranian Army) के खतरनाक ड्रोन्स रखे हैं. (फोटोः AFP)
ईरान की सेना ने अपनी सैन्य ताकत दिखाने के लिए इन तस्वीरों को सरकारी मीडिया संस्थान के जरिए प्रसारित कर रहा था. ईरान की सेना ने इस अंडरग्राउंड ड्रोन बेस के बारे में थोड़ी जानकारी तो साझा की लेकिन सही लोकेशन की जानकारी किसी को नहीं दी. (फोटोः AFP)
इन सुरंगों के अंदर कम से कम 100 मिलिट्री ड्रोन्स रखे गए हैं. जिनकी तस्वीरें देखकर खाड़ी देशों में तनाव पैदा हो गया है. सरकारी मीडिया संस्थान ने कहा कि जागरोस पहाड़ के नीचे बनाई गई इन सुरंगों के अंदर खतरनाक अबाबिल-5 (Ababil-5) ड्रोन्स भी मौजूद हैं. जिनमें काएम-5 (Qaem-5) मिसाइलें लगी हैं. (फोटोः AFP)
काएम-5 (Qaem-5) मिसाइलें ईरान द्वारा विकसित हवा से सतह पर मान करने वाली मिसाइलें हैं. जो अमेरिका के हेलफायर मिसाइल (Hellfire Missile) की तरह ही खतरनाक हैं. ईरानी सेना के कमांडर मेजर जनरल अब्दुलारहीम मौसावी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना इलाके की सबसे मजबूत सेना है. (फोटोः AFP)
द जेरुसलम पोस्टमें प्रकाशित खबर के अनुसार मेजर जनरल ने कहा कि हमारे ड्रोन्स किसी भी तरह के हमले को काउंटर करने या दुश्मन के होश उड़ाने के लिए काफी हैं. हम अपने ड्रोन्स को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं. (फोटोः AFP)
🇮🇷
— Sir Wolf (@_Sir_Wolf_) May 28, 2022