Trending

IPL 2024 के लिए हो जाइए तैयार, इस बार होगा ज्‍यादा खास

IPL 2024 : आईपीएल का अगला सीजन तो अभी दूर है, लेकिन इसको लेकर खबरें अभी से आनी शुरू हो गई हैं।

 

Networktoday

IPL 2024 : अभी तो टीम इंडिया और बीसीसीआई वनडे विश्‍व कप 2023 की तैयारी में जुटी हैं। इस साल का विश्‍व कप भारत में होगा और इसका आयोजन पूरे देश में किया जाएगा। आईसीसी की ओर से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अभी इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। जब इसमें फेरबदल होगा, तब हम आपको इसके बारे में बताएंगे, लेकिन इससे पहले आईपीएल फैंस के लिए एक अच्‍छी और अहम खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2024 का आयोजन वैसे तो अभी काफी दूर है, लेकिन फिर भी जो अपडेट पता चल रहे हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं।

आईपीएल 2024 का हो सकता है जल्‍दी आगाज 

आईपीएल का आयोजन हर साल मार्च के आखिर या फिर अप्रैल के पहले सप्‍ताह से शुरू होता है, जो मई तक चलता है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए आईसीसी भी एक विंडो देता है, ताकि दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें हिस्‍सा ले सकें। अब पता चला है कि इस बार आईपीएल कुछ जल्‍दी शुरू हो सकता है। जल्‍दी का मतलब मार्च के बीच से कभी भी। अगले साल ही आईसीसी टी20 विश्‍व कप भी खेला जाना है, वैसे तो इसकी तारीखें अभी तक फाइनल नहीं हुई हैं, लेकिन खबरें आ रही हैं कि टी20 विश्‍व कप चार जून से शुरू हो सकता है। अगला टी20 विश्‍व कप वेस्‍टइंडीज और यूएस में खेला जाएगा। इसमें कुल मिलाकर 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। अभी तक 15 टीमें क्‍वालीफाई कर चुकी है और बाकी पांच टीमों की एंट्री होनी अभी बाकी है। इस बीच मार्च तक का टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके हिसाब से देखें तो पता चलता है कि इस बार का आईपीएल 15 मार्च के बाद कभी भी शुरू हो सकता है।

बीसीसीआई की ओर से जारी किया जा चुका है टीम इंडिया का मार्च तक का शेड्यूल 
टीम इंडिया मार्च में इंग्‍लैंड के साथ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई के अनुसार इसका आखिरी मैच सात से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। यानी 11 मार्च के बाद भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से खाली हो जाएंगे। अगर इस सीरीज और आईपीएल के बीच एक सप्‍ताह का गैप रखा जाएगा तो आईपीएल का आगाज 20 मार्च के आसपास हो जाएगा। टी20 विश्‍व कप चार जून से होगा, जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया, ऐसे में आईपीएल का समापन भी कम से 20 मई पहले करना होगा। इस तरह से देखें तो  20 मार्च के आसपास से लेकर 20 मई तक करीब दो महीने आईपीएल 2024 का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि अभी मार्च काफी दूर है, उससे पहले एक मिनी ऑक्‍शन का भी आयोजन किया जाना है। लेकिन जो संभावनाएं बन रही हैं, उस पर तो नजर रखी ही जानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button