
अंबिकापुर : नक्सलवाद एक बड़ी चुनौती है. अब इसका असर कम हो रहा है. नक्सलवादी अपनी जमीन खोते जा रहे हैं. नक्सली हमले में सुरक्षा बलों को होने वाले नुकसान में भारी कमी आयी है. हम नक्सलवाद को देश से जल्द ही खत्म कर देंगे. हमारी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ये बातें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 261 बस्तरिया बटालियन के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहीं.