
Network Today
कानपुर. यूपी के कानपुर की जनता पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर परेशान थी, लेकिन अब सीएनजी के बढ़े दामों ने भी परेशान कर दिया है. सीएनजी के दाम पेट्रोल और डीजल को पीछे छोड़कर सबसे अधिक हो गए हैं. कानपुर महानगर में सीएनजी 98 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इस वक्त शहर में पेट्रोल 96.28 रुपये और डीजल 89.60 रुपये है. फिलहाल पेट्रोल सीएनजी से 1.72 रुपये सस्ता हो गया है.

सीएनजी के दाम बीते 8 महीनों में यह 7 बार बढ़ चुके हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जनवरी में सीएनजी 72 रुपये थी. इसके बाद 16 जनवरी को 3 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 75 रुपये पहुंच गयी. 2 अप्रैल को 79 रुपये ,19 अप्रैल को 84 रुपये, 20 मई को 88 रुपये और 12 जुलाई को इसकी कीमत 92 रुपये हो गई थी. अब एक बार फिर इसमें 6 रुपये का उछाल देखने को मिला है. कानपुर में सीएनजी की मौजूदा कीमत 98 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.