Trending

Indian Army को मिला नया स्वदेशी बख्तरबंद युद्धक वाहन, बम-बारूदी सुरंग का भी असर नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो UN शांति मिशन में भी भेजे गए थे ये वाहन

Network Today

भारतीय सेना को नया स्वदेशी बख्तरबंद युद्धक वाहन मिला है. इसका नाम है QFRV. ये किसी भी तरह के इलाके में युद्ध और संघर्ष के समय तगड़ा जवाब दे सकता है. साथ ही अपने सैनिकों को सुरक्षित रख सकता है. आइए जानते हैं इस वाहन की क्षमता…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

UN शांति मिशन में भी भेजे गए थे ये वाहन

भारतीय सेना (Indian Army) को अत्याधुनिक स्वदेशी बख्तरबंद वाहन मिले हैं. ये बख्तरबंद गाड़िया टाटा कंपनी ने बनाई हैं. इस गाड़ी का नाम है क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम (Quick Reaction Fighting Vehicle Medium – QRFV). ये अन्य बख्तरबंद गाड़ियों से तुलनात्मक रूप से तेज चलती है. इसमें असॉल्ट राइफलों की गोलियों, बमों और बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता.

टाटा ने कितनी गाड़ियां सेना को दी हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

QRFV का पूरा नाम है क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम. इसे टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (TASL) ने बनाया है. यह बख्तरबंद वाहन मोनोकोक हल मल्टी रोल माइन प्रोटेक्टेड आर्मर्ड व्हीकल है. यानी अगर इसके नीचे बारूदी सुरंग भी फट जाए तो इसे कुछ नहीं होगा.

टाटा QRFV को सेना में शामिल करते सैन्य अधिकारी. (फोटोः ट्विटर/इंडिया डिफेंस)

कुछ दिन पहले भी दक्षिणी सूडान (South Sudan) के एबी में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मिशन (UN Mission) में पहली बार भारतीय सैनिक स्वदेशी बख्तरबंद युद्धक वाहन (Armoured Combat Vehicles) का उपयोग किया था. भारत से ऐसे दो वाहन सूडान भेजे गए थे.

भारतीय सेना को नया स्वदेशी बख्तरबंद युद्धक वाहन मिला है. इसका नाम है QFRV. ये किसी भी तरह के इलाके में युद्ध और संघर्ष के समय तगड़ा जवाब दे सकता है. साथ ही अपने सैनिकों को सुरक्षित रख सकता है. आइए जानते हैं इस वाहन की क्षमता…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button