Trending

India vs England: इन 5 कारणों से एजबेस्टन टेस्ट हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने डुबोदी भारतीय टीम की लुटिया

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के चौथे दिन के दूसरे सेशन तक मुकाबला भारत के हाथ में नजर आ रहा था, मगर इंग्लैंड ने 5वें दिन पहला सेशन खत्म होने से पहले ही मैच खत्म कर दिया.

Network Today

भारत को एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में मेजबान इंग्लैंड के हाथों दिल तोड़ने वाली शिकस्त मिली. 5वें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट से जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम इंडिया को हराया. इसी के साथ सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो गई. 5वें टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन तक भारतीय टीम हावी थी. चौथे दिन के दूसरे सेशन तक भी मुकाबला भारत के हाथ में ही था, मगर इसके बाद जो हुआ,

उसका नतीजा मंगलवार को देखने को मिला. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारत से जीत छीन ली. देखते ही देखते 5 कारणों से भारत की जीत हार में बदल गई.

  • भारत की हार का जो सबसे बड़ा कारण रहा, वो है टॉप ऑर्डर की नाकामी. पहली पारी में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर में से कोई 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. हालांकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी करके पहली पारी में तो भारत को संभाल लिया, मगर दूसरी पारी में टीम नहीं संभल पाई. दूपूरी पारी में शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर फिर नहीं चले. पुजारा और पंत ने अर्धशतक जड़ा था,
  • मगर टॉप ऑर्डर की नाकामी की वजह से दूसरी पारी में टीम 245 रन ही बना पाई और 450 रन से अधिक का लक्ष्य देने की योजना 378 रन पर ही अटक गई.
  • जसप्रीत बुमरह इस मैच में पहली बार कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने इससे पहले कभी क्लब क्रिकेट में भी कप्तानी नहीं थी. ऐसे में उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी थी. जिसे वो निभाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, मगर चौथी पारी में वो अकेले पड़ गए. चौथी पारी में 2 विकेट उन्होंने ही लिए, मगर उन्हें किसी भी भारतीय गेंदबाज का साथ नहीं मिला. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने जमकर रन जोड़े.

 

  • भारत के मैच हारने के पीछे खराब फील्डिंग भी बड़ी वजह रही. भारत ने कई अहम कैच छोड़े. पहली पारी में बेन स्टोक्स का कैच छूटा और चौथी पारी में भारत ने कैच नहीं मैच ही टपका दिया. 114 रन पर नाबाद रहने वाले जॉनी बेयरस्टो को हनुमा विहारी ने जीवनदान दिया. सिराज की गेंद पर हनुमा ने स्लिप पर उनका कैच उस समय टपकाया, जब वो महज 14 रन पर थे. इसके बाद जब बेयरस्टो 39 रन पर थे तब पंत से उनका कैच छूट गया.
  • चौथे दिन स्टंप तक जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 150 रन की साझेदारी हो गई थी. इंग्लैंड को 119 रन की जरूरत थी. इसके बावजूद आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी का तोड़ नहीं निकाल पाए. गेंदबाजों की योजना कहीं पर नजर ही नहीं आई. यहां तक कि इस जोड़ी ने दिन की शुरुआत ही मोहम्मद शमी, सिराज की गेंदों पर धुनाई करके की और पहला सेशन खत्म होने से पहले मैच खत्म कर दिया. दोनों के बीच अटूट 269 रन की साझेदारी हुई
  • भारत की हार की एक वजह भारतीय बल्लेबाजों का खराब शॉट सेलेक्शन भी रहा. विराट कोहली अतिरिक्ति बाउंस पर फंस गए. वहीं श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद के जाल में फंस गए. अय्यर के लिए जाल तो इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने बुना था. उन्होंने गेंदबाजों को इशारा किया कि शॉर्ट गेंद करें और वहीं हुआ. अय्यर ने इस गेंद पर शॉट खेलने की रणनीति अपनाई और पॉट्स की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा दिया.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button