
Network Today
भारत की भयंकर जीत- लंका की लगी लंका-
वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की
भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया–
टीम इंडिया ने रविवार को वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रन से हराया। भारत ने इस मामले में न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।
कोहली-166 नाबाद,शुभमन-116..
भारत-390/5 (50 ओवर)
श्रीलंका-73/10 (22 ओवर)