
- IMD Rainfall Alert: इस राज्य में लगातार 3 दिनों तक होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिल जाएगी राहत; मौसम विभाग का अलर्
Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, पटना में अब अगले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे, जिसके बाद तीन दिनों तक बारिश होगी. इस दौरान, आंधी-तूफान भी आ सकता है।
पटना में तीन दिनों तक बारिश के आसार
तापमान में आएगी पांच डिग्री की गिरावट
Bihar Monsoon Update: कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में कमी आई है. यूपी, बिहार में भी पारा गिरा है, जिसके चलते राहत मिली है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, पटना में अब अगले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे, जिसके बाद तीन दिनों तक बारिश होगी. इस दौरान, आंधी-तूफान की भी दस्तक होगी.
IMD के अनुसार, पटना में गुरुवार का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और यह 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा.
पटना में 22 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और तीन दिनों तक बारिश होगी. 24 मई तक बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है. 24 मई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
कैसा रहेगा अन्य जिलों का मौसम?
बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो कई जिलों में बारिश हो सकती है. भागलपुर में भी 22 मई से बारिश की संभावना है. तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, बोधगया में 21 और 22 मई को बारिश होने की संभावना है. नालंदा की बात करें तो 23 और 24 मई को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
यूपी में कब होगी मॉनसून की बारिश?
वहीं, बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी के लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी में 20 जून से मॉनसून की शुरुआत हो सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी में मॉनसून 25 जून से दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से लोगों को राहत मिली है.