
Network Today
समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस पार्टी धरती पुत्र दिवस के रूप में मना रही है। इस कड़ी में पैतृक ग्राम सैफई में समाधि स्थल पर आयोजित हवन कार्यक्रम में मंगलवार की सुबह शिवपाल सिंह यादव ने आहूतियां डालकर भाई को याद किया। वहीं कुछ देर में पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव भी पहुंच रहे हैं और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे।

सैफ़ई ग्राम में सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव नेताजी के समाधि स्थल पर मंगलवार की सुबह सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाक्टरों ने हवन-पूजन का आयोजित किया। हवन में शामिल होने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आहुति देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी।