IAS Pooja Singhal के एक-एक बात से चकरा जा रहे ED के अधिकारी, AC में भी छूट रहे पसीने!

ईडी के कई सवालों पर पूजा सिंघल के गोलमोल जवाब से जांच एजेंसी के सीनियर अधिकारियों का भी दिमाग चकरा रहा है। इसके बावजूद ईडी की टीम पूजा सिंघल से पूछताछ कर सीए सुमन कुमार के घर से जब्त करोड़ों रुपये का लिंक पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से तलाशने में जुटे हैं।

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तेज तर्रार अधिकारी रही पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ में जुटी है। पूजा सिंघल के ईडी रिमांड का शनिवार को तीसरा दिन था और इस पूछताछ में प्रवर्त्तन निदेशालय के अधिकारियों को कई अहम जानकारियां जरूर मिली है, लेकिन ईडी के कई सवालों पर पूजा सिंघल के गोलमोल जवाब से जांच एजेंसी के सीनियर अधिकारियों का भी दिमाग चकरा रहा है। इसके बावजूद ईडी की टीम पूजा सिंघल से पूछताछ कर सीए सुमन कुमार के घर से जब्त करोड़ों रुपये का लिंक पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से तलाशने में जुटे हैं।

इधर, ईडी दफ्तर में शनिवार को भी पूजा सिंघल से पूछताछ होती रही और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड होता रहा। वहीं शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक झा और सीए सुमन को एक बार फिर से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

ईडी ने तीन खनन पदाधिकारियों को भेजा है समन
मनरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब जांच के दायरे में माइनिंग आवंटन में अनियतिता की बात भी सामने आ रहा है। इसे लेकर ईडी की ओर से राज्य के तीन जिलों दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज के खनन पदाधिकारियों को नोटिस भेज कर ईडी दफ्तर आने को कहा गया है। बताया गया है कि ये अधिकारी 15 या 16 मई को ईडी दफ्तर में पहुंच सकते हैं।

जांच का दायरा अवैध खनन और शेल कंपनियों तक पहुंचा
ईडी ने प्रारंभ में इस मामले में मनरेगा घोटाला को केंद्र बिन्दु मान कर छानबीन शुरू की, लेकिन जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही अवैध खनन और शेल कंपनियों तक जा पहुंचा है। जांच की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इसकी जद में अब सरकारी पदाधिकारियों के साथ कई बड़े राजनेताओं के साथ-साथ बिल्डर और कारोबारी भी आ रहे हैं।

कई अन्य अधिकारी व व्यवसायी ईडी के रडार पर
मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले ईडी की टीम ने अभी तक सिर्फ सीए सुमन कुमार और आईएएस पूजा सिंघल को ही गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ हो रही है। इसके अलावा कई बिल्डर और व्यवसायियों से भी पूछताछ हो रही है। जबकि तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ऐसे में आने वाले समय में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button