
मुंबई । यहां के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को बीसीसीआई ने इस मुकाबले को टी-20 चैलेंज गेम नाम दिया गया है। टी-20 चैलेंज को भविष्य में महिला आईपीएल की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अगर परिणाम सकारात्मक रहे तो बीसीसीआई महिला आईपीएल का ब्लू प्रिंट तैयार करेगा। टी-20 चैलेंज गेम के लिए दुनिया भर की टॉप महिला क्रिकेटरों की दो टीमें आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और आईपीएल सुपरनोवा बनाई गईं हैं। ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना और सुपरनोवा की हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। टीम का एलान 17 मई को हुआ था।
मकसद- देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना
– टी-20 चैलेंज कराने के पीछे बीसीसीआई का मकसद देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। पिछले साल भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। तभी से ऐसी चर्चाएं शुरू हो गईं थी कि महिला क्रिकेट के ज्यादा से ज्यादा मैच कराए जाएं।
– बीसीसीआई के अपने सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट के साथ टी-20 चैलेंज की भी मेजबानी करने से भविष्य में महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा का और ज्यादा प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है।
आईपीएल सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 77 टी-20 मैच में 1401 रन बनाए हैंआईपीएल ट्रेलब्लेजर्स की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने 36 टी-20 मैच में 767 रन बनाए हैं
राजीव शुक्ला ने कहा- आईपीएल की तर्ज पर तैयारी
– टी-20 चैलेंज के बारे में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया, “हम पिछले कुछ हफ्तों से आईपीएल की तरह महिला क्रिकेटरों के लिए भी एक मंच तैयार करने की कोशिश कर रहे थे। हमने कई देशों के क्रिकेट बोर्ड से चर्चा की और जो नतीजे आए उससे मैं खुश हूं। न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स, वुमेन्स टी-20 में सबसे तेज हॉफ सेंचुरी मारने वाली सोफी डिवाइन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलसी पेरी, विकेटकीपर एलाइसा हेली, मेघन स्कट और बेथ मूनी खुशी-खुशी इस मुकाबले के लिए तैयार हो गईं। यह मैच भारत के अलावा दुनिया भर में टेलीकॉस्ट किया जाएगा।”
हर टीम में होंगी 13-13 खिलाड़ी
– बीसीसीआई के अनुसार, “मंगलवार को पहले क्वालीफायर से पहले दोपहर 2 बजे से महिला टी-20 चैलेंज खेला जाएगा। यह अपने आप में एक अनूठा मुकाबला है। इसके लिए हर टीम में 13-13 खिलाड़ियों को रखा गया है। कुल 26 में से 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हैं।”
टीमें इस प्रकार हैंः
आईपीएल सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लेनिंग, सोफी डिवाइन, एलसी पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्राकर, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर)।
आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), एलाइसा हेली (विकेट कीपर), सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रोड्रिग्ज, डेनियल हेजेल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिस्ट, पूनम यादव, दयालन हेमालता।