Trending

Glaucoma Valve Workshop : ग्लूकोमा वाल्व से बडी संख्या में ग्लूकोमा के मरीजों को किया गया लाभान्वित: डा शालिनी मोहन

Network Today
5 अगस्त 2023
जी पी अवस्थी

कानपुर,यूपी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से संबंद्ध हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओर से शनिवार को ग्लूकोमा वाल्व कार्यशाला (Glaucoma Valve Workshop) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं डीन प्रो. संजय काला ने कार्यशाला का उदघाटन किया वही अमेरिका से प्रशिक्षित टीम ने ग्लुकोमा सर्जरी के आधुनिक उपचार के विषय में जानकारी दी। साथ ही ग्लूकोमा वाल्व सर्जरी का प्रशिक्षण जूनियर डाक्टर व शहर के सीनियर नेत्र विशेषज्ञों को दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागध्यक्ष डा. शालिनी मोहन ने की उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा वाल्व से बडी संख्या में ग्लूकोमा के मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे मरीजों में जो कि दवाओं, लेसर तथा ग्लूकोमा के आपरेशन से भी प्रेशर कंट्रोल में नहीं आ पाता उनमें यह कारगर है। अभी तक कानपुर व आसपास के जिलों में केवल हैलट अस्पताल में वाल्व होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है।

प्रधानाचार्य डा. संजय काला ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इस प्रकार की कार्यशाला यूरोप तथा अमेरिका के अधिवेशन में ही होती है। यहाँ पर आयोजन से अपने क्षेत्र के सर्जन को लाभ मिलेगा।

नेत्र रोग विभाग के सभी एसआर एवं जेआर तथा नेत्र सर्जनों को प्रशिक्षण के पश्चात डा. मतीन अहमद जो कि ग्लूकोमा वाल्व के अविष्कारक है। उनके द्वारा दिये गए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम (Glaucoma Valve Workshop) के दौरान नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य डा. परवेज खान, डा. पारूल सिंह, डा. नम्रता पटेल, सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेंट एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button