Trending

Farzi: फर्जी ट्रेलर फ़िल्म का ‘फर्जी’ सोशल मीडिया पर हो रहा जम कर वायरल, वीडियो देखिये आपको भी मजा आयेगा

Network Today

Updated Wed, 11 Jan 2023 07:43 PM IST

फ़िल्म एक्टर शाहिद कपूर -इमेज सोशल मीडिया

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस भी बेसब्री से इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आज ‘फर्जी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों में ‘फर्जी’ को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। रुकिए जरा…ठहरिए, कहां चल दिए? फर्जी ट्रेलर देखने…हमारा मतलब ‘फर्जी’ का ट्रेलर देखने? अरे पहले ‘फर्जी’ के फर्जी ट्रेलर के बारे में तो जान लीजिए। आज ‘फर्जी’ का फर्जी ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद आप लोग लोटपोट होकर हंसना शुरू कर देंगे।

फ़िल्म एक्टर शाहिद कपूर -इमेज सोशल मीडिया

कैसा है ये  ‘फर्जी’ ट्रेलर

फर्जी‘ के धमाकेदार ट्रेलर की शुरुआत शानदार तरीके से होती है। ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर के दमदार एक्शन सीन के साथ होती है। तभी वह डायलॉग बोलते हैं, ‘असली बनकर क्या मिला?’ तभी शूटिंग अचानक ही बीच में रोक दी जाती है और असली शाहिद कपूर प्रकट हो जाते हैं। तब पता चलता है कि जिसे अब तक हम शाहिद कपूर समझ रहे थे, वह तो असल में उनका हमशक्ल है। इसके बाद शाहिद कपूर हमशक्ल से पूछते हैं, ‘यह क्या हो रहा है?’ इस पर वह जवाब देते हुए कहता है कि ‘फर्जी’ के ट्रेलर की शूटिंग कर रहे हैं। फिर, शाहिद गुस्से में भड़कते हुए कहते हैं कि यह ट्रेलर फर्जी है यह शाहिद भी फर्जी है।

फर्जी ट्रेलर के साथ फर्जी शाहिद

दरअसल, ‘फर्जी’ के निर्माताओं ने दर्शकों के बीच शो को लेकर उत्साह बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। ‘फर्जी’ के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज तो किया, लेकिन नकली ट्रेलर। यह ट्रेलर भी वेब सीरीज के नाम की तरह ही फर्जी है। जैसे ही आप ‘फर्जी’ का ट्रेलर देखना शुरू करेंगे तो अगले ही पल आपको एक झटका मिलेगा। ट्रेलर देखने के एक पल बाद आपको धोखा मिलेगा तो वहीं दूसरे पल ही आप पेट पकड़ कर हंसना शुरू कर देंगे। क्योंकि आपको ट्रेलर ही नहीं, बल्कि इसमें शाहिद कपूर भी फर्जी मिलेंगे।

फिल्म एक्टर शाहिद कपूर ने अपने  टि्वटर अकाउंट में भी शेयर किया है

View this post on Instagram

फर्जी’ का असली ट्रेलर
‘फर्जी’ के फर्जी ट्रेलर में शाहिद कपूर बताते हैं कि ‘यह शो नकली है, लेकिन मेरा आने वाला शो ‘फर्जी’ है। ‘फर्जी’ शो फर्जी नहीं है।’ इसके बाद शाहिद सभी से नकली शूटिंग बंद करने के लिए कहते हैं। ‘फर्जी’ के फर्जी ट्रेलर में ही जानकारी दी गई है कि ‘फर्जी’ का असली ट्रेलर 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button