Trending

Disneyland घूमने आई महिला निकली कोविड पॉजिटिव, हजारों लोग कर दिए गए लॉक

Network Today

चीन के शंघाई में डिज्नीलैंड घूमने गए हजारों सैलानियों उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्हें डिज्नी पार्क में ही कैद कर लिया गया. इसकी वजह ये थी कि पार्क घूमने आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. इसके बाद जीरो कोविड पॉलिसी का पालन कर रहे चीन में अफरा-तफरी मच गई.

आनन-फानन में चीनी अधिकारियों ने शंघाई में डिज्नी पार्क का गेट बंद कर दिया. इस दौरान पार्क घूमने आए हजारों लोग वहां बंद हो गए. यहां से इन लोगों को एक ही शर्त पर निकलने दिया गया जब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग कई घंटों तक पार्क में बंद रहे.

बाद में चीनी अधिकारियों ने शंघाई शहर के निवासियों से कहा कि उनके बच्चे गुरुवार से स्कूल नहीं जा सकते हैं और न ही वे काम करने जा सकते हैं अगर वे मंगलवार को शंघाई का डिज्नी पार्क गए हैं. इन लोगों को अगले तीन दिनों में कोरोना का टेस्ट कराने को कहा गया.

एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें चीनी अधिकारियों ने कहा कि उसके परिवार को सेंट्रल क्वारनटीन जाना पड़ सकता है. बता दें कि लोग चीन के कई शहरों से शंघाई घूमने आए थे और साथ ही वे हैलीवीन की छुट्टियां मना रहे थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button