Trending

Nupur Sharma Row: भारत का साथ देने का फल… कट्टरपंथियों ने ‘बिगाड़ी’ नूपुर समर्थन डच सांसद की फोटो, विल्डर्स बोले- भाड़ में जाओ जिहादियों

Network Today

एम्सटर्डम : भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर घमासान थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया से आलोचना का सामना करने वाली नूपुर शर्मा से मुस्लिम समुदाय खासतौर पर नाराज है। लोग न सिर्फ नूपुर के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं बल्कि उनका समर्थन करने वालों पर भी निशाना साध रहे हैं। इसमें नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स भी शामिल हैं जो पहले दिन से खुलकर उनका समर्थन कर रहे हैं और मुस्लिम देशों को फटकार लगा रहे हैं।

नूपुर शर्मा के आलोचकों ने डच सांसद की फोटो के साथ छेड़छाड़ की और एडिट करके उसे एक वीभत्स रूप दे दिया। शुक्रवार को विल्डर्स ने खुद अपनी यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत, हिंदुत्व और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बदले में मुझे यह मिला। लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं। जिहादियों भाड़ में जाओ।’ ट्विटर पर शेयर की गई फोटो को देखकर लोगों ने विल्डर्स का समर्थन किया और उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा।
M
पाकिस्तान, अरब देशों को दी आईना देखने की नसीहत
यह पहली बार नहीं है जब विल्डर्स ने कट्टरपंथियों के लिए आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किया है। एनबीटी ऑनलाइन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में भी उन्होंने पाकिस्तान, अरब देश और तालिबान को भारत की आलोचना करने से पहले अपने ‘गिरेबांन में झांकने’ और ‘आईना देखने’ की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरी नसीहत यही है कि भीड़ में जाओ और अपने काम से काम रखो।’

‘इस्लामिक विचारधारा से दुनिया को खतरा’
डच सांसद ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि इस्लामिक विचारधारा, न कि मुसलमान, दुनिया के लिए खतरा है न कि इस्लामोफोबिया। अगर आप इस्लाम की आलोचना करते हैं तो आप ‘इस्लामोफोब’ नहीं हैं। मेरा मानना है कि नूपुर शर्मा इस्लामोफोब नहीं हैं। दुनिया के इस्लामिक विचारधारा खतरा है जो पूरी तरह असहिष्णु है। इस्लाम हर उस चीज के प्रति असहिष्णु है जो इस्लामिक नहीं है इसलिए इस्लामोफोबिया नहीं, इस्लाम दुनिया के लिए खतरा है।’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button