
तेल अवीव। 8मई 2024
रॉयटर्स, यरूशलम।
Israel Rafah Attack : इजरायल के आर्मी रेडियो ने मंगलवार को बताया कि इजरायली बलों ने राफा क्रॉसिंग के फलस्तीनी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। बता दें कि राफा क्रॉसिंगदक्षिणी गाजा में मिस्र की सीमा पर है। पुष्टि के लिए इजरायली सेना जल्द ही एक बयान पब्लिश करेगी। 6 मई को पूर्वी राफा को खाली कराने के लिए निवासियों को नोटिस जारी करने के बाद सोमवार रात राफा इलाके में कई विस्फोट हुए।
Rafah crossing: इजरायली सेना जल्द ही एक बयान भी पब्लिश करेगी। बता दें कि राफा क्रॉसिंग, दक्षिणी गाजा में मिस्र की सीमा पर है।
इससे एक दिन पहले यानी 6 मई को इजरायली सेना ने कहा था कि वह किसी भी वक्त राफा पर हमला बोल सकता है, जिसको देखते हुए सोमवार को इजरायली बलों ने फलिस्तीनियों से पूर्वी राफा को खाली करने का निर्देश दिया था।बता दें कि यहां दस लाख से अधिक युद्ध-विस्थापित फलिस्तीनियों ने शरण लिया हुआ है।
युद्ध पर विराम लगाने के लिए एक तरफ हमास ने सीजफायर प्रस्ताव को मंजूर किया है, वहीं दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास के आखिरी गढ़ राफा पर हमला कर दिया है. खबरें ये भी हैं कि मिस्र से सटी राफा क्रॉसिंग पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है. मिस्र के सरकारी टीवी अल काहेरा ने भी राफा क्रॉसिंग पर गोलीबारी की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इजरायल के अधिकारियों ने मिस्रवासियों को सूचित किया था कि ऑपरेशन पूरा करने के बाद सैनिक वापस चले जाएंगे. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हस्तक्षेप की मांग की गई है। बता दें कि यहां एक दिन पहले भी इजरायल ने राफा पर जबरदस्त हवाई हमला किया था. इसके बाद से राफा पर हमले की आशंका जताई जा रही थी. अब इजरायल ने यहां कब्जा भी जमा लिया है.
राफा को हराए बिना जीत असंभव
गौरतलब है कि, हमास के खिलाफ अपने युद्ध के सात महीनों में, इजरायल ने राफा में घुसपैठ शुरू करने की कई बार धमकी दी है। इजरायली सेना का मानना है कि राफा में हजारों हमास लड़ाकों और संभावित रूप से दर्जनों बंधकों को शरण में रखा गया है। सेना का मानना है कि राफा को हराए बिना जीत असंभव है।