
Network Today
नई दिल्ली Published by: Updated Thu, 12 Jan 2023 , 9 :15 PM IST
दिल्ली-एनसीआर। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे जा रहे स्पाइस जेट के विमान में बम होने की सूचना है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सारी सावधानियां बरती जा रही हैं। एयरपोर्ट से विमान ने 6:30 बजे उड़ान भरनी थी।

विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। तभी विमान में बम होने की सूचना मिली, इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और बम की तलाशी के लिए सारे प्रयास करने शुरू कर दिए गए हैं। अभी तक एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है और अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।