
कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म होते नहीं दिख रही है। यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। सबसे ज्यादा बुरा हालात अमेरिका, यूके, चीन और साउथ कोरिया में बने हुए हैं। कई देशों में बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन और कोरोना के सख्त नियम लागू किये गए हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बीमारी अभी खत्म नहीं होने वाली और दुनिया जल्द ही एक कोविड-19 का एक नया प्रकोप देखेगी।
इजराइल में बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ नेगेव (बीजीयू) के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में बताया गया है कि जब कोई नया स्ट्रेन आता है, तो पिछला स्ट्रेन खत्म हो जाता है लेकिन डेल्टा के मामले ऐसा नहीं हुआ है। ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट आने के बाद भी डेल्टा खत्म नहीं हुआ है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जब डेल्टा वेरिएंट आया था, तब उसने सारे वेरिएंट को खत्म कर दिया था लेकिन ओमीक्रोन डेल्टा को खत्म नहीं कर पाया। डेल्टा गर्मियों में एक बार घातक रूप ले सकता है।
कोरोना की चौथी लहर के लिए ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट जिम्मेदार हैं। अगर मौजूदा नए मामलों को देखा जाए, तो डेल्टा के मामले देखने को नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर देशों में ओमीक्रोन बीए।1, बीए।2 और एक्सई जैसे सबवेरिएंट के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं।