
Network Today
कानपुर। गर्मी के साथ कोरोना संक्रमितों की भी संख्या बढ़ रही है। कानपुर शनिवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ एनसीसी कैडेट हैं। वह कैंट में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए आए थे। रूटीन जांच में पॉजिटिव आए हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं। इसके साथ ही महोबा से आया एक व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। दिल्ली और मुंबई से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोग बाहर से आने वालों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव हो गए।
नगर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज से पांच रोगी कोरोना निगेटिव हो गए। कोरोना के नए संक्रमित सिविल लाइंस, सराय तिलसहरी खुर्द, कैंट, पीएसी लेन, जरौली, पटेल नगर, शुक्लागंज, पनकी, नौबस्ता, कौशलपुरी, स्वरूप नगर, भागवतपुर, कल्याणपुर आदि स्थानों पर मिले हैं। नगरीय इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3365 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग की है। सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
कोरोना: NCC भी लड़ रहा जंग

चार महीने तक रह सकती है चौथी लहर
आपको बतादे की आईआईटी कानपुर के शोधार्थियों के मुताबिक कोविड की जिस चौथी लहर की बात की जा रही है, अगर वैसी आती है तो वह चार महीने तक रहेगी। 24 फरवरी को यह सांख्यिकीय अनुमान प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरक्सिव पर प्रकाशित हुआ है। आईआईटी कापुर के शोधकर्ताओं ने देश में इस तरह से तीसरी बार कोविड की लहर का अनुमान जताया है। दावे के मुताबिक खासकर तीसरी लहर के बारे में उसकी भविष्यवाणी लगभग सटीक रही है और उसमें कुछ ही दिनों का अंतर रहा है। यह रिसर्च आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकीय विभाग के साबरा प्रशाद राजेशभाई, सुभ्रा शंकर धर और सलभ ने संपन्न किया है।