Trending

Corona in Kanpur: कोरोना बढ़ा, एनसीसी कैडेट समेत 13 नए संक्रमित, मुंबई, दिल्ली से लेकर आ रहे संक्रमण

कानपुर में शनिवार को 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नगर में कोरोना एक्टिव केस 49 हो गए हैं।

Network Today

कानपुर। गर्मी के साथ कोरोना संक्रमितों की भी संख्या बढ़ रही है। कानपुर शनिवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ एनसीसी कैडेट हैं। वह कैंट में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए आए थे। रूटीन जांच में पॉजिटिव आए हैं।

बताया जा रहा है कि इनमें किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं। इसके साथ ही महोबा से आया एक व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। दिल्ली और मुंबई से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोग बाहर से आने वालों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव हो गए।

नगर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज से पांच  रोगी कोरोना निगेटिव हो गए। कोरोना के नए संक्रमित सिविल लाइंस, सराय तिलसहरी खुर्द, कैंट, पीएसी लेन, जरौली, पटेल नगर, शुक्लागंज, पनकी, नौबस्ता, कौशलपुरी, स्वरूप नगर, भागवतपुर, कल्याणपुर आदि स्थानों पर मिले हैं। नगरीय इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3365 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग की है। सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।

कोरोना: NCC भी लड़ रहा जंग

फाइल फ़ोटो – एन सी सी कैडिट्स को कोविड की जांच करते डॉक्टर्स।

चार महीने तक रह सकती है चौथी लहर

आपको बतादे की आईआईटी कानपुर के शोधार्थियों के मुताबिक कोविड की जिस चौथी लहर की बात की जा रही है, अगर वैसी आती है तो वह चार महीने तक रहेगी। 24 फरवरी को यह सांख्यिकीय अनुमान प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरक्सिव पर प्रकाशित हुआ है। आईआईटी कापुर के शोधकर्ताओं ने देश में इस तरह से तीसरी बार कोविड की लहर का अनुमान जताया है। दावे के मुताबिक खासकर तीसरी लहर के बारे में उसकी भविष्यवाणी लगभग सटीक रही है और उसमें कुछ ही दिनों का अंतर रहा है। यह रिसर्च आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकीय विभाग के साबरा प्रशाद राजेशभाई, सुभ्रा शंकर धर और सलभ ने संपन्न किया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button