
Network Today
लखनऊः देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले व भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक माने जाने वाले देश के पहले उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ की आज पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना का महान कार्य किया है। वह भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल रहे।
बता दें कि आज यानी 15 दिसंबर को भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उन्हें सभी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी उन्हें याद किया है और श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की रचना का महान कार्य किया था। वहीं, सीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।