
नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज कजाकिस्तान में सीआइसीए शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान को आतंक फैलाने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई। लेखी ने कहा कि पाक के पास जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाक वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है। दूसरी ओर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग मामले में की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऊना में अंब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। तो वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के बोम्मगोदानाहल्ली से भारत जोड़ो यात्रा की आज शुरुआत की। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक 925 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगा और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा।