Trending

PM मोदी ने बेंगलुरु में कई रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- उपक्रम चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, दोनों देश की संपत्ति है

पीएम मोदी ने कहा कि आज 27,000 करोड़ रूपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को लाभ पहुंचाएगा.

Network Today

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) भी मौजूद रहे. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज 27,000 करोड़ रूपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को लाभ पहुंचाएगा.

उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक के तेज विकास का जो भरोसा आपको दिया है. उस भरोसे के आज हम सभी एक बार फिर साक्षी बन रहे हैं. आज 27 हजार करोड़ रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. कर्नाटक में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है. जबकि कोंकण रेलवे के शतप्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटक के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा और अवसर देंगे.’

’16 साल तक फाइलों में लड़खड़ाते रहे प्रोजेक्ट्स’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 16 साल तक ये प्रोजेक्ट्स फाइलों में लड़खड़ाते रहे. मुझे खुशी है कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक और बेंगलुरु की जनता के हर सपने को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. बेंगलुरु के जो उपनगरीय इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.’

भारतीय रेल में अब एयरपोर्ट जैसी सुविधा- PM

पीएम ने कहा, ‘भारतीय रेल अब वो सुविधाएं और माहौल भी देने का प्रयास कर रही हैं, जो कभी एयरपोर्ट्स और हवाई यात्रा में ही मिला करते थे. भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.’ उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु देश के युवाओं के सपनों का शहर है और इसके पीछे उद्यमशीलता है, इनोवेशन है. बेंगलुरु उन लोगों को अपना माइंडसेट बदलने की सीख भी देता है, जो अभी भी भारत के प्राइवेट सेक्टर और प्राइवेट एंटरप्राइज को भद्दे शब्दों से संबोधित करते हैं.’

भारतीय रेल अब स्वच्छ और आधुनिक- PM

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर कंपनियां बनी हैं, आप उंगलियों पर गिन सकते हैं. लेकिन पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय रेल अब तेज भी हो रही है. स्वच्छ भी हो रही है. आधुनिक भी हो रही है. सुरक्षित भी हो रही है और सिटीजन फ्रेंडली भी बन रही है. हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां इसके बारे में कभी सोचना भी मुश्किल था.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बेंगलुरु एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है. बेंगलुरु का विकास लाखों सपनों का विकास है. इसलिए पिछले 8 सालों में केंद्र सरकार का बेंगलुरु को और अधिक विकसित करने का निरंतर प्रयास रहा है.’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button