
Network Today
कानपुर के नये पुलिस कमिश्नर बी.पी.जोगदण्ड बोले जीरो टॉलरेंस नीति के अनरूप काम करेंगे
जी पी अवस्थी
कानपुर । पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के नए पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड ने कार्यभार ग्रहण करके पत्रकार बन्धुओं से से बात की। फिर शहर की नब्ज टटोली और अपनी कार्यशैली से अवगत कराते हुए शहर की कानून व्यवस्था को शासन की zero tolerance की नीति के अनुरूप चलाने को लेकर चर्चा की। आपको बता दें शहर के नए पुलिस कमिश्नर बीपी जोग दंड ने दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं पर काम करने की बात कही उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाएंगे यातायात काम व्यवस्था पर भी जोर रहेगा बीट पुलिस से लेकर थाना पुलिस हर छोटी घटना का संज्ञान लेगी क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर होगा का शहर का माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के नवागत पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी के साथ पुलिस ऑफिस का निरीक्षण भी किया जिसमें आमजन व अधिकारियों के दैनिक जनकार्य,आवश्यक आधारभूत संरचना का निरीक्षण परीक्षण किया ताकि इसे और सही दिशा में विकसित किया जा सके।
