
Network Today
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महरौली की जंगलों में आरोपी आफताब की निशानदेही पर मिली हड्डियों का मिलान श्रद्धा के पिता के डीएनए से हो गया है। बता दें कि आफताब की निशान देही पर ही पुलिस ने महरौली के जंगलों से हड्डियों के कई टुकड़े बरामद किए थे।
पुलिस ने इन हड्डियों को जांच के लिए CFSL लैब भेजा था। हड्डियां श्रद्धा की ही हैं इसकी पुष्टि हो इसके लिए डीएनए टेस्ट का फैसला लिया था। इसके लिए श्रद्धा के पिता के सैंपल लिए गए थे। अब डीएनए में इनका मिलान श्रद्धा के पिता के सैंपल से हो गया है।