Trending

कानपुर पहुचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- भारत जल्द बनेगा हिंदू राष्ट्र, जब शरीर में दूसरे ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ सकता तो गैर मजहब की बात कैसे कर सकते हैं…

कानपुर पहुचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- भारत जल्द बनेगा हिंदू राष्ट्र, जब शरीर में दूसरे ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ सकता तो गैर मजहब की बात कैसे कर सकते है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Hindu Rashtra) शुक्रवार को कानपुर पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. इस दौरान उन्होंने समाजसेवी के आवास पर लोगों को संबोधित किया. हिंदू राष्ट्र को लेकर अपनी मंशा जाहिर की.

फ़ोटो कैप्शन-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को संबोधित किया.

फ़ोटो कैप्शन-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को संबोधित किया.

जी पी अवस्थी, Network Today 24 नवंबर 2023: 4:35PM

कानपुर यूपी । श्री बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को शहर पहुंचे. वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोपहर में वह अशोक नगर में एक समाजसेवी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. पीठाधीश्वर ने कहा कि हम सब एक रहेंगे तो हम पर भगवान बालाजी यानी हनुमान जी की कृपा बरसेगी. इससे भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. जब शरीर में दूसरे ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ सकता तो हम दूसरे मजहब की बात कैसे कर सकते हैं.

कानपुर के पगलन परेशान न हों :

कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समाजसेवी सुनील शुक्ला के आवास पर लोगों को संबोधित किया. कहा कि हम एक रहेंगे तो देश फिर से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. उनके इतना कहते ही लोगों ने जय बाला जी धाम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. अपने चिर परिचित अंदाज में कथावाचक ने कहा हम सनातनी लोग हैं. सनातन की ही बातें करेंगे. कानपुर के पगलन अब परेशान न हों. किसी भी तरह की पीड़ा या दुख हो तो बागेश्वर धाम का जप कर लें. मौका मिले तो बागेश्वर धाम आ जाएं. कथावाचक ने लोगों से मौके पर ही अर्जी लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि जल्द वे कानपुर में भी कथा करेंगे.

अपने परिचित अंदाज में लोगो खूब हंसाया :

कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान लोगों को खूब हंसाया. जहां वह खड़े होकर बोल रहे थे, उसके सामने वाले घर में कुछ लोग उन्हें देखने के लिए छत के छज्जे पर आ गए. इस पर कथावाचक बोले-पगलन ऐसा मत करियो ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी. कथावाचक के सामने खड़ी भीड़ में कई भक्त उनके दर्शन करते ही रोने लगे. इस पर कथावाचक बोले- ऐसा मत करो, हम आपसबहु कानपुर वालों के साथ हैं.

कानपुर के पागलों की जय हो :

 कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने जैसे ही माइक पर बोला कानपुर के पागलों  की जय तो भीड़ ने भी इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. कथावाचक अशोक नगर में दोपहर करीब 1:55 बजे पहुंचे. उनके पहुंचते ही भक्तों ने फूल बरसाने शुरू कर दिए. कथावाचक ने करीब 20 मिनट तक लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भक्त लगातार जयकारे लगाते रहे. कथावाचक ने कहा बहुत समय से सोच रहा था कि अब कानपुर में जाना है और अपने पगलन से मिलना है.

अपने अंदाज में खूब हंसाया :कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान लोगों को खूब हंसाया. जहां वह खड़े होकर बोल रहे थे, उसके सामने वाले घर में कुछ लोग उन्हें देखने के लिए छत के छज्जे पर आ गए. इस पर कथावाचक बोले-पगलन ऐसा मत करियो ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी. कथावाचक के सामने खड़ी भीड़ में कई भक्त उनके दर्शन करते ही रोने लगे. इस पर कथावाचक बोले- ऐसा मत करो, हम आपसबहु कानपुर वालों के साथ हैं ।

कानपुर के अशोक नगर में पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री देखिए यह वीडियो👇

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button