
Network Today
कानपुर 2 जून । पर्यावरण को बचाने एवं मानव तथा जन जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इनरव्हील क्लब कानपुर द्वारा प्रभात पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण को शुद्ध एवं भरपूर ऑक्सीजन देने वाले पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, विद्यालय के सचिव डॉ मनोज श्रीवास्तव एवं प्राचार्य रेनू अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधन के हमारे सबसे अच्छे मित्र पेड़ पौधे हैं.
क्योंकि यह हमारे वातावरण एवं संसाधन को हमेशा ताजा बनाए रखते हैं इन वृक्षों के कारण हमारा पूरा पर्यावरण सुरक्षित रहता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निधि श्रीवास्तव (अध्यक्ष) स्मृति रस्तोगी (सचिव) अनीता जैन, नीना तिवारी ,सविता चावला, दीपा रस्तोगी ,नीता रस्तोगी, पाली सेठ, सुनीता जैन ,नीलम धवन ,रीता गुप्ता, वीनू टंडन आदि के साथ विद्यालय परिवार के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।