Trending

नोयडा/यूपी: भ्रष्टाचार की सीढ़ीयो से बना , नोएडा के बहुचर्चित ट्विन टावर जो रविवार 28 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ध्वस्त कर दिया जाएगा

इनके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Network Today

जी पी अवस्थी ,न्यूज़ एडिटर

ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट

नोएडा में ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तारीख नजदीक आ गई है. इसी महीने की 28 अगस्त2022 को 2 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन टावर को गिराया जायेगा।

नोएडा के बहुचर्चित ट्विन टावर जिसे 2 दिन बाद गिरा दिया जाएगा ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अवैध सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त, रविवार को गिरा दिया जाएगा. 40 मंजिला इमारत को रविवार की दोपहर 2.30 बजे विस्फोट कर गिराया जाएगा. ट्विन टावरों को गिराने के लिए 3500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा।

आपको  बतादे नोएडा में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर 28 अगस्त को नौ से 12 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएंगे। देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इन ट्विन टावर को दोपहर ढाई बजे बटन दबाकर ध्वस्त कर दिया जाएगा। इनके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

 

ट्विन टावर जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है वही यह विकास के भ्रष्टाचार को भी दिखा रहा है असल में देखने वाली बात ये है कि क्या इस मामले से दूसरे बिल्डर, संबंधी प्राधिकरण और एजेंसियां कोई सबक लेंगी?

जी हां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक के बहुचर्चित ट्विन टावर जीने दो दिन बाद गिरा दिया जाएगा ये भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है जिसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है अगर देखा जाए तो बहुमंजिला इमारतें ढहने का आदेश का यह पहला मामला नहीं है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी ऊंची इमारतों को गिराया जाएगा आपको बतादे इससे पहले 2020 में केरल के कोच्चि में चार बहुमंजिला टावर को गिराया गया था।

जिसमें 75 हजार टन मलबा इकट्ठा हो गया था जाहिर है कि नोएडा के ट्विन टावर को उठाने में इससे कई गुना अधिक मलबे खट्टा होगा और धूल का गुबार भी उठेगा इसीलिए इतिहास के तौर पर आसपास की सोसाइटी के करीब 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है आपको बता दें की पर्यावरण अधिकारी और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि नोएडा के टावरों को हटाने से ध्वनि प्रदूषण हो सकता है और वायु प्रदूषण बढ़ सकता है

नोएडा में ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तारीख नजदीक आ गई है. इसी महीने की 28 तारीख को इन टावर को गिराया जाना है, प्रशासन ने इसकी लिए चाक-चौबंद तैयारियां कर ली हैं. लेकिन टावर गिरने की जद में आने वाले फ्लैट और उसमें रहने वाले परिवारों को एक डर सता रहा है कि ध्वस्तीकरण के बाद जब वो अपने घर में वापस लौटेंगे तो क्या सब कुछ सही सलामत मिलेगा? उनका कहना है कि उनके फ्लैट का इंश्योरेंस तो सुपरटेक ने कराया है, लेकिन घर में मौजूद सामान का क्या होगा?

देखिये हमारे नेटवर्क टुडे के न्यूज़ एडिटर जी पी अवस्थी की रिपोर्ट

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button