
Network Today, 15 अगस्त 2023
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी। 15 अगस्त 2023 को 55 यूपी बटालियन एनसीसी सिविल लाइंस में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल ए ग्रुप के प्रमुख एवं समाजसेवी श्री मुरारी लाल अग्रवाल थे ।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल समीर कौशिक एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी द्वारा 55 यूपी बटालियन एनसीसी परिसर में ध्वजारोहण किया गया I
इस अवसर पर सभी कैडेट्स ने राष्ट्रगान गाया व देश की मिट्टी को हाथों में लेकर देश को सन 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली, देश के सभी गुलामी के प्रतीकों को खत्म करने और देश के सुरक्षा में लगे हुए लोगों को सम्मान देने की शपथ ली I
यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल समीर कौशिक ने cadets को बताया कि देश की सेना को हर समय चाहे शांति का समय हो या युद्ध का हर समय कार्यरत रहना पड़ता है I उन्होंने बताया कि 1947 में सेना ने पाकिस्तान को और पाकिस्तान द्वारा भेजे गए लश्कर ओ को खदेड़ कर कश्मीर को बचाया I
सेना के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप से कार्य करने वाली बातें विस्तार से बताई I 1965 में डोगरी की मुश्किल लड़ाई मैं विजय की गाथा सभी कैडेट्स ,अतिथियों, एएनओ ,सभी जवानों ,एवं असैन्य कर्मचारियों को बताई I इसके पश्चात राधारमण समाजसेवी ट्रस्ट की ओर से बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया I

मुख्य अतिथि श्री मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा बालिकाओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया I NCCकैडेटस एवं सभी आगंतुक अतिथियों को मिष्ठान एवं रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया I
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, प्रशासनिक अधिकारी 55 यूपी बटालियन लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह ,एएनओ लेफ्टिनेंट ऋषि कांत तिवारी, एएनओ सेकंड ऑफिसर दिलीप कुमार तिवारी, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह , वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश अवस्थी (जी पी ), अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर अंजलि शर्मा और पी आई staff, civil staff एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहेI