
Network Today
सड़क हादसे में घायल यूक्रेन की 27 वर्षीय ओजेरोवा अलेक्जेंडर की मौत हो गई। हैलट अस्पताल में 29 दिन उनका इलाज चला। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाज पर नजर रखे थे। रविवार को कानपुर दौरे के दौरान उन्होंने ओजेरोवा की मेडिकल रिपोर्ट भी देखी थी।
अंत में हार्ट अटैक से तोड़ा दम
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर उन्नाव के सोहरामऊ में 4 सितंबर की रात हादसे में गंभीर रूप से घायल ओजेरोवा को नाजुक हालत में पुलिस GSVM मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में लाई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एनेस्थीसिया आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा था।
इस दौरान उन्हें 3 बार सेप्टीसीमिया हुआ, जिसे ठीक करने में डॉक्टर कामयाब रहे। अंत में खून में गंभीर संक्रमण होने से रीनल फेल्योर के कारण हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया।
बेअसर हो गई थीं एंटीबायोटिक
ओजेरोवा को न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बेहतर देखभाल और इलाज की वजह से शुरू में तो हालत में सुधार हुआ, लेकिन फिर हालत बिगड़ी तो संभली नहीं। ब्रेन से फ्लूड आने पर डॉ. मनीष सिंह की टीम ने आठ घंटे का बेहद जटिल ऑपरेशन भी किया। डॉ. मनीष के मुताबिक, ओजेरोवा के ब्रेन की स्थिति बेहद खराब थी।
सीएम ने कहा था- हार न मानें इलाज करें
हैलट पहुंचे सीएम ने ओजेरोवा अलेक्जेंडर का भी हाल जाना था। उन्होंने ओजेरोवा के बेड पर जाकर प्रो. संजय काला और डॉ. मनीष सिंह से 10 मिनट उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर चर्चा की थी।
हैलट एंड एसोसिएट हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि ओजेरोवा के इलाज में 5 डॉक्टरों की टीम दिन-रात लगी थी, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस के साथ कमिश्नर और डीएम को सूचित कर दिया गया है।