
सचिन त्रिपाठी, संवाददाता
कानपुर। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने आर्यनगर विधानसभा में के चूड़ी मार्केट शिवाला में कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवाला मार्केट के सभी दुकानदारों ने जमकर स्वागत किया। और कहां हमारा वोट हमारा आशीर्वाद आपके साथ हैं महिलाओं ने भी प्रमोद जायसवाल को आशीर्वाद दिया वही शिवाले क्षेत्र में घूम-घूम के हुआ जनसंपर्क सैकड़ों कि तादाद में कार्यकर्ता थे मार्केट के दुकानदार भी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं और जनता ने जमकर नारेबाजी की सभी ने प्रमोद जायसवाल जिंदाबाद के नारे लगाए दुकानदारों ने प्रमोद जायसवाल को पूरा समर्थन दिया । आर्य नगर विधानसभा से प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल शिवाले मे
सभी वार्डो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।इस
कुछ महिलाओं ने अपनी परेशानियां भी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल जी के सामने रखी, प्रमोद जायसवाल ने कहां एक बार मुझे मौका दें ऊपर वाले की कृपा से कोई मां बहन भाई परेशान नहीं रहेगा। प्रमोद जायसवाल ने कहा मैं आपका विधायक नहीं बल्कि आपके भाई के रूप में आपकी सेवा करने आया हुँ आप सब मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के लिए हर समय उपस्थित हूं उपस्थित रहूंगा। दौरान उनके साथ संजय शाह,मगंल प्रसाद,गोपीनाथ गौड़ ,अमित शर्मा,उमाशंकर तिवारी, मनोज जायसवाल, राम जी दुबे,अमिताभ दत्त मिश्रा,अमोद त्रिपाठी,नीरज द्धिवेदी, उमेश चंद्र वर्मा,संतोष मिश्रा,इस कार्यक्रम में मनोज यादव, इमरान,मोहम्मदइसहाम,सजंय,मोहम्मद फहीम,मोहम्मद रियाजत,
समी इकबाल,अमिताभ, अंकित जायसवाल, रिजवान, सुजीत पांडेय,अनूप कुमार अवस्थी,प्रमोद कुमार बाजपेयी, नदीम सिद्दीकी, अवधेश तिवारी, राम जी दुबे,सचिन,अनुराग अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।