Trending

57 से ज्यादा मौतें-67 लापता-70,000 बेघर… ब्राजील में बाढ़-बारिश से तबाही, ये हैं लेटेस्ट अपडेट

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के बाद से हर ओर तबाही मची है. तूफान ने राज्य के 497 शहरों में से लगभग दो-तिहाई को प्रभावित किया है, कई शहर पानी में डूब चुका है. ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में बढ़ रहे जलस्तर से बांधों पर दबाव पड़ रहा है, जिससे 1.4 मिलियन आबादी वाले पोर्टो एलेग्रे को ज्यादा खतरा है. इस तबाही के बीच कई लोगों के मरने के साथ-साथ कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है.

Network Today Updated on: May 05, 2024 | 9:40AM

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से पूरे देश में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में बारिश की वजह से कई जगहों की सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं और कई पुल बाढ़ के साथ टूट कर बह गए हैं. कई हजार लोग भयानक तूफान की वजह से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. इस तूफान, बाढ़ और भूस्खलन से पहले पिछली साल सितंबर महीने में रियो ग्रांडे डो सुल में भारी बारिश हुई थी, इसकी वजह उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह थी. बता दें कि उस दौरान 50 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई थी. ब्राजील में इस हफ्ते की बारिश के दौरान 57 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग लापता भी हैं, रेस्क्यू टीम बचाव काम में लगी हुई है. 36 घंटों के अंदर बारिश के बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

 

बाढ़, बारिश के बाद ब्राजील में क्या है स्थिति, जानने के लिए पढ़े ये दस बड़े अपडेट.

  • भूस्खलन और मूसलाधार तूफान के कारण लगभग 70 हजार लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. दलदली इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है
  • ब्राजील में मची इस तबाही में अब तक की आई रिपोर्ट के मुताबिक, 57 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर सामने आई हैं, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.
  • इसके अलावा 74 लोग घायल है और करीब 67 लोग इस दौरान लापता हो गए, जिनकी खोज की जा रही है. तेज रफ्तार के आए बाढ़ में कई पुल टूट कर बह गए हैं.
  • तूफान से सबसे ज्यादा पोर्टो एलेग्रे नाम का शहर प्रभावित हुआ है, यहां झील किनारों को तोड़ते हुए शहर में घुस गए हैं. ज्यादातर घरों में पानी घुस चुका है.
  • पोर्टो एलेग्रे में तूफान और मूसलाधार बारिश को मद्देनजर रखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी उड़ानों को अनियमित समय के लिए को रद्द कर दिया है.
  • बाढ़ के दौरान एक छोटे हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट आंशिक रूप से ढह गया और बेंटो गोंसाल्वेस शहर में एक दूसरे बांध के भी ढहने की आशंका जताई जा रही है.
  • रेस्क्यू टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक,बाढ़ की वजह से 10 लाख से ज्यादा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है.
  • रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में जलस्तर में बढ़ाव से बांधों पर दबाव पड़ रहा है, खतरे को देखते हुए गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.
  • कई स्थानों पर बस के लिए प्रस्थापित कर रहे लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है, हालांकि शहर के केंद्र से आने-जाने वाली बस सेवा रद्द कर दी गई है.
  • ब्राजील की एक अन्य नदी ग्रेवाताई के किनारे बांध के ऊपर पानी का बढ़ने के बाद मेयर सेबस्टियाओ मालो ने लोगों को स्थान छोड़ने की कड़ी चेतावनी दी गई है.
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button