
कानपुर । बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए. बता दें कि Yogi 2.0 के 100 दिन के एजेंडे में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन बांटे जाएंगे. कुल 6 लाख 92 हज़ार स्मार्ट फोन और 5 लाख 39 हजार टैबलेट योगी सरकार द्वारा बांटे जाने की योजना थी. इसमें से 9 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले चरण में बांटे जा रहे है इसी कड़ी में सुंदर नगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत चल रही 2.0 योजना के माध्यम से फ्री स्माटफोन टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीप्ति एवं महाविद्यालय संचालक अमरजीत सिंह पम्मी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ संगीत विभाग की प्रवक्ता डॉ रेनू शर्मा ने छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ देश भक्ति के गीत ” देव शिवा वर मोहे” से शुरू किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कररही एमए फाईनल की छात्राओं को स्मार्ट टैबलेट वितरण किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ दीप्ति सुनेजा , संचालक अमर जीत सिंह, उप प्रचार्या डॉ सुनीता तिवारी , नोडल अधिकारी सुरेंद्र कौर, सोनिया खन्ना,आरती बाजपेयी अन्य प्रवक्ताए एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।