
Network Today
कानपुर। पूरी दुनिया में अकेला भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर 20% से अधिक नेत्रहीन आबादी है. हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस यानी वर्ल्ड साइट डे मनाया जाता है।वही नगर निगम में मेयर प्रमीला पांडेय ने शुभारंभ किया। वही इस निशुल्क शिविर में डॉ सोनिया ने अपनी टीम के साथ मौजूद रही
यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जो अंधेपन और दृष्टिहीन व्यक्ति के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस साल यह दिन 13 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर प्रमीला पांडेय ने अपनी आँख का चेकप कराया डॉ सोनिया और उनकी टीम ने वहा के कर्मचारियो का चेकप किया।