
कानपुर। यूपी समेत कानपुर के मौसम में फिर बदलाव आना शुरू हो गया है, सुबह कोहरा और सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। हिमालय के पास आ रहे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस सप्ताह फिर कोल्ड-डे शुरू होंगे और अरब सागर से आ रही उत्तर पूर्वी नम हवाएं दिन में तापमान गिराएंगी और शीतलहर के साथ ही गलन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। आसमान पर बादल छाएंगे और दो दिन तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी भी हो सकती है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम से हिमालय के पास सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जैसे-जैसे यह विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ेगा, मैदानी इलाकों में इसका प्रभाव तेज होने लगेगा। आसमान पर बादल छाएंगे और बूंदाबांदी व बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। भारतीय मौसम विभाग ने तीन फरवरी से पांच फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत दिए हैं। साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को पहाड़ों से आ रही उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण तापमान थोड़ा कम रहेगा और शीतलहर का अहसास जारी रहेगा। इस दौरान देर रात से लेकर सुबह तक आसमान पर कोहरा व धुंध भी रहेगी। बारिश की संभावना के मद्देनजर किसानों को सलाह है कि वह फसलों में सिंचाई, कीटनाशक, रोगनाशक दवाओं का छिड़काव स्थगित रखें। मौसम साफ होने के बाद ही दवाओं का प्रयोग करें।