केमिकल गोदाम में शार्ट सर्किट से आग, ड्रमों में आग से हुए धमाके

कानपुर। जरौली फेस-2 में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से केमिकल के गोदाम में आग लग गई। आग के ड्रमों तक पहुंची तो एक के बाद एक 14 ड्रम फटने से इलाका दहल उठा। आग की ऊंची लपटों के बीच आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोग घरों के बाहर निकल आए। इस दौरान बगल में बने संपवेल के परिसर में आपरेटर की झोपड़ी भी जल कर राख हो गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

बर्रा विश्वबैंक निवासी राजू कटियार का जरौली फेस-2 में भी एक प्लाट है। उसके एक रिश्तेदार वहां केमिकल के ड्रम रखने के लिए गोदाम बनाया है। शुक्रवार को शार्टसर्किट होने से गोदाम में आग लग गई। जिसे देख अंदर मौजूद तीन-चार कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। आग की लपटों के बीच धुएं का गुबार उठा तो आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम पर दी। इस दौरान एक के बाद एक 14 तेज धमाके हुए तो लोग दहशत में आ गए।

आग की लपटों ने बगल में संपवेल के आपरेटर रियाज अहमद की झोपड़ी में लग गई। गनीमत थी कि उस समय उनका परिवार संपवेल के पास बने कमरे में था। मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन की तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और करीब पौन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना से आसपास के लोगों में गोदाम के मालिक के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना था कि न तो वह सामने आया और न ही गोदाम में आग से बचाव के लिए कोई अग्निशमन उपक्रम रखे थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button