हमीरपुर में पान मसाला व्यवसायी के घर छापा

हमीरपुर। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर टीम ने मंगलवार सुबह कस्बे की पुरानी गल्लामंडी में इंडियन बैंक के पास दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर छापा मारा। 15 घंटे गुजरने के बाद भी कार्रवाई रात तक जारी थी। दस्तावेज में कई खामियां मिलने के साथ ही पान मसाला व्यवसायी के आवास से टीम को भारी मात्रा में नकदी मिली है।

चर्चा है कि नकदी छह करोड़ रुपये की नकदी मिल चुकी है। स्टेट बैंक आफ इंडिया से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई गई हैं। रात में तीन बड़े बक्से भी मंगाए गए हैं। टीम में शामिल अधिकारियों ने काफी कैश मिलने की बात कहते हुए इससे ज्यादा कुछ कहने से इन्कार कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, आयुक्त की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सारी जानकारी दी जाएगी। उधर, रात तक कानपुर से आयकर विभाग की टीम भी आने की संभावना है।

सीजीएसटी की टीम सुबह करीब छह बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर पान मसाला व्यवसायी के आवास पर छापा मारने पहुंची। इस दौरान एक मिनी ट्रक माल लेकर घर से बाहर निकला तो टीम ने उसे रोक लिया। बाहर टीम देखकर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया, जो काफी देर तक नहीं खोला गया। घर का मुख्य द्वार इलेक्ट्रानिक है। इसे कोड के माध्यम से खोला जा सकता है। टीम के दबाव बनाने पर व्यवसायी ने गेट को खोला।

टीम में शामिल एक दर्जन अधिकारियों ने पूरे आवास की सघन तलाशी ली। घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया गया। दूधिये को भी गेट से ही लौटा दिया गया। टीम ने घर की छत पर पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर उसे डंडे से चलाकर जांच की। इलेक्ट्रिक जेनरेटर का बाक्स खोलकर देखा। तलाशी के दौरान बैंक खातों, कारोबार से जुड़े दस्तावेज, लैपटाप कब्जे में लिए गए हैं।

चर्चा है कि लेखा-जोखा के मिलान के दौरान टीम को काफी गड़बड़ियां मिली है। शाम करीब पांच बजे के आसपास टीम ने नोट गिनती करने के लिए बैंक से तीन मशीनें मंगवाई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। करीब नौ बजे तीन गाड़ियों से टीम के कुछ सदस्य मुख्यालय की ओर निकल गए, बाकी घर में मौजूद रहे। रात करीब 10 बजे तीन बड़े बक्से लेकर एक इनोवा घर पहुंची। माना जा रहा कि बक्से बरामद कैश रखने के लिए मंगाए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button