
कानपुर पीवीआर फिल्म प्रोडक्शन कानपुर के बैनर तले निर्माणाधीन हिंदी फिल्म ” गजनवी” का फर्स्ट लुक मंगलवार को कानपुर में जारी किया गया शहर के रामकृष्ण नगर में जीटी रोड स्थित श्री लक्ष्मी पैलेस होटल के कांफ्रेंस हाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था।
जिसमें फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है फिल्म गजनवी के निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है यह फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए तैयार है और इसके बाद सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलने पर जल्द ही यह प्रदर्शन के लिए रिलीज होगी सुनील मिश्रा ने कहा कि फिल्म में नायक का किरदार हेरंब त्रिपाठी और नायिका किरदार तान्या मिश्रा ने निभाया है जबकि अन्य कलाकारों में आदित्य राय आरके सिंह अनिल अनिल चक्रवर्ती दीपक सुथा की भी प्रमुख भूमिका है। सभी कलाकारों ने कौशल अभिनय किया है साथी फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है फिल्म के निर्माता राजेंद्र कुमार गुप्ता और राम बाबू गुप्ता कानपुर के हैं कानपुर सिने प्रेमियों की नगरी है इसके तहत किया गया किस फिल्म का फर्स्ट लुक कानपुर में जारी किया जाए पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्माता राजेंद्र कुमार गुप्ता निर्माता और रामबाबू गुप्ता अभिनेता हेरंब त्रिपाठी किशन जयसवाल लक्ष्मीकांत गुप्ता नीरज सचान मौजूद रहे।