
Network Today
आगरा. चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के कहर को देखते हुए ताज नगरी आगरा में भी प्रशासन अलर्ट है. आगरा में ताजमहल घूमने आ रहे विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही है. 27 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर 40 साल के अर्जेंटीना निवासी का सैंपल लिया था. इसके बाद पर्यटक ताजमहल देखने चला गया. अब उस पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन उसे खोजने में जुट गया है.
अर्जेंटीना के इस पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रैस करना शुरू किया. पर्यटक ने कोरोना सैंपल लेते समय जो कॉन्टैक्ट नंबर लिखवाया था, वह अब नहीं लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग पर्यटक के बारे में जानकारी जुटा रहा है. अभी तक यह नहीं पता चला है कि अर्जेंटीना का यह पर्यटक आगरा के ही किसी होटल में रुका हुआ है या फिर ताजमहल देखने के बाद आगरा से चला गया है.
अब से जांच करने के दौरान लिया जाएगा आईडी प्रूफ
अर्जेंटीना के पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका पता नहीं चल सका है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने अब से जिस पर्यटक की जांच होगी, उसका आईडी प्रूफ अपने पास रखेगी. जिससे की अगर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका पता लगाया जा सके. सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि ताजमहल किला के साथ साथ रेलवे और एयर पोर्ट पर जांच टीम तैनात है.